बनारस में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
वाराणसी – लंका थाने के डाफी में शनिवार को टोल टैक्स के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिहार जा रही कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। कार में सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। तीन बोरी विस्फोटक [अमोनियम नाइट्रेट] मिलने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र व विश्वनाथ मंदिर के आतंकियों की नजर में होने के लिए गृह मंत्रालय व सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है।
लंका थाने के पुलिसकर्मी डाफी में टोल टैक्स के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। दोपहर साढ़े बारह बजे पुलिस ने नीले रंग की एक मारुति कार [यूपी 65 क्यू 5544] रोकी तो दो युवक नीचे उतरकर भागने लगे। युवकों के भागने पर पुलिस ने उनका पीछा करने के साथ ही कार की तलाशी ली तो डिग्गी में तीन बोरी मिली, जिसमें कुछ भरा हुआ था। हलांकि दोनो युवक भागने में सफल रहे। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोरी में भरे पदार्थ की जांच की तो वह अमोनियम नाइट्रेट निकला। जिससे पुलिस के होश उड़ गए।
एसपी सिटी राहुल राज ने बताया कि कार की तलाशी में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है जिस पर विमलेश कुमार रोहताश [बिहार] का पता लिखा है। डीएल के आधार पर कार में सवार लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम रोहतास के लिए रवाना कर दी गई है। कार के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को पटना रैली में हुए विस्फोट में भी अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग किया गया था। इसके अलावा बोधगया, वाराणसी विस्फोट व मुंबई धमाके में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि कार से बरामद विस्फोटक मीरजापुर या फिर इलाहाबाद से बिहार ले जाने की तैयारी थी।
Comments are closed.