कनाडा में मंूगफली से होते खानों की मची धूम

मंूगफली से तैयार किए जाने वाले खानों की सूची जारी
कनाडा। गमियों के इस मौसम में राहत हासिल करने के लिए लोगों को तरह तरह के तरीके इजात करते है व जिस व्यक्ति को जिस भोजन व वस्तु से ठंडक मिलती है वे उस का खुल कर इस्तेमाल करता है। ऐसा जहां हो रहा है। आसमान में धरती पर गर्मी की दिखाई देने वाली लहरें चल रही है इंसान तो इंसान पंरिदे भी अपनी जान की सलामती के लिए दौड़ते दिखाई दे रहे है। जहां भी गर्मी के इस महीने में लाजवाब खानों का दौर चल रहा है। मंूगफली व मंूगफली का म खन कनाडा रसोई घर के प्रसिद्ध मसलों में गिने जाते है। ये मसाले मुंह के संवद को बढ़ाने में पूरी मदद करते है। इस से अलावा मूंगफली व मंूगफली वाला म खन दालें दिल के स्वास्थ्य को सेहतमंद रखने में अहम भूमिका निभाते है। कनाडा में खतप होती कुल मूंगफली का 70 फीसदी मूंगफली अमेरिका से आती है। ये ऐसी मूंगफली है जो विश्व भर में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट व उच्च गुणवत्ता वाली मानी जाती है।
ये है नुक्से
जब तक मटन को तबे व राड पर लगा कर भूना नहीं जाता तब तक उसे ठंडा ही रखो
पकाए जा चुके मीट के लिए इस्तेमाल समान व प्लेटों को पूरी तरह साफ रखो
खरा हो जाने वाली बस्तुओं को कीाी भी सूरज की सीधी रोशनी में न रखो
पक चुके मीट का अंदरूनी व बाहरी तापमान मापने के लिए सजाए थरमामीटर का इस्तेमाल करो
एक बार इस्तेमाल हो चुके तेल या मसलों का इस्तेमाल न करो ज्यादा जानकारी

You might also like

Comments are closed.