आठवें वार्षिक देसी फेस्ट की चकाचौंद से दर्शक मंत्रमुगध
* कई नए कलाकारों ने की पेशकारी
कनाडा। इस बार आठवें देसी फेस्ट में किसी को नाराज नहीं किया बल्कि सब को खुश किया है। इस को यंग दूनदास सक्यिूर की ओर से 12 घंटे लाइव दिखाया गया। 31 मई को लगातार बेरोक 12 घंटे इस फेस्ट को आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड आरडीबी व हिप हॉप तो सौंका, भागड़ा व अलग अलग कलाकारों ने शहरी क्षेत्र के संगीत की जो पेशकारी की वो अपने आप में कमाल की थी। श्रोताएं मंत्र मुगध हो गए। देसी फेट को बानी सतीश बाला ने कहा कि संगीत तबदीली लाने में सच में एक शक्तिशाली सौगात है। एक दूसरे के साथ विचार बांटते और दर्शकों तक पहुंचने का बेहतर माध्यम है। इस लिए हम देसी फेस्ट की इस श्रं ला को जारी रखे हुए है व हर साल ये समारोह करवाया जाता है। हम ऐसा हमारे बहुत सारे स्पांसर टीडी व करेस्ट की सहायता करते है। देसी फेस्ट में कनाडा, अमेरिका आदि के स्थापित हो चुके कलाकार ने करीब 40 हजार दर्शकों के सामने पेशकरी की। इस समारोह में दिन भर आने वाले मेहमानों का स्वागत समारोह के स्पांसर करने वाले टीडढी व करेस्ट करते है। बच्चे अपने परिवारों के साथ पहुंच के टीडी किड्ज का आनंद लेते है। प्रसिद्ध बरैंड पनटीन, कंवरगिरल, उलो, गिलेटी, ओल्ड स्पाई क्रिस्टट ादि खरीददारी सबसे ज्यादा है। हर साल की तरह इस बार नेताओं में से वित्त मंत्री जेइ उलीवार ने कुछ समा देसी फेस्ट में गुजारा व स्टेज से लोगों को संबोधित भी किया। वित्त मंत्री को देखने एशियाई लोगों व कनाडा की प्रगति में ड़ाले गए योगदान की प्रंशसा की। उन्होंने इस अवसर पर भारत व कनाडा के आपसी रिश्तों का विशेष तौर पर जिक्र किया। स्टेज से पेशकारी दिखने वाले में 20 फीसदी कलाकार कनाडा के थे। देसी फेस्ट के कई कलाकारों ने पहली बार अपनी कला दिखाने का मौका दिया। टोरांटो निवासियों ने आरडीबी हिंदी व तमिल गायक पीरी मुसिक व अमरीक के हिप हॉप कलाकार रॉक स्टार भी जोरदार स्वागत किया। समारोह के आखिर में दर्शकों को उपहार के तौर पर सरप्राइज कलाकार विनय विरमानी व गायक राघव की झलक व पेशकारी दिखाई गई। इन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म डॉ कैबी जिस को सलमान खान के साथ मिल कर तैयार किया जा रहा है कि पेशकश की गई। ये फिल्म 19 सितंबर को पेश की जानी है। इन पलों ने देसी फेस्ट को अंतिम पलों को मनोरांजन के शि ारों पर पहुंचा दिया। समारोह के अंत में टोरांटो का राष्ट्रीय गीत हम है उत्तर के साथ किया गया।
Comments are closed.