गायों पर आत्यचार करते कैमरे में कैद हो गए बीी डेयरी के कर्मचारी

ब्रिटिश कोलंबिया। बीसी में एक डेयरी फार्म चलाने वाले कंपनी के कर्मचारी गायों पर घूसे व लाते मारते कैमरे में कैद हो गए। ये घटना सामने आने के बाद इस मामले में शामिल सभी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। चिल्लीबैक कैटल कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि हम सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर हे है। इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। जानवरों के अधिकारियों की रक्षाकरने वाले ग्रुप मर्सी फॉर एनीमल्ज की ओर से मई में इस फॉर्म में जानवरों के साथ हो रहे दुव्यवाहार का पता लगाने की मुहिम शरू की थी। इस ग्रुप के ध्यान में ये बात आई थी कि इस फॉर्म पर गायों को जंजीरों से बांध कर पीटा जाता है। इस फॉर्म से एकत्रित फुटेज को गत सप्ताह बीसी एमपीसीए साने पेश कया गया। जिस में चिल्लीवैक फॉर्म जानवरों पर हे रहे आत्यचार के मद्देजनर आठ कर्मचारियों के खिलाफ चार्जेज  लगाए जाने की सिफारिश की गई थी। कंपनी के प्रवक्ता कुमैन ने कहा कि जो कु़छ भी हुआ अफसोस जनक है।

You might also like

Comments are closed.