इंटरनेट के जरिए खरीददारी के रूझान बढ़ा

shopping72912* केनेडियन करोबार ने 14 बिलीयन अधिक माल बेचा

पिछले साल केनेडियन करोबार के 136 बिलियन डालर से ज्यादा की वस्तुओं व सेवाओं इंटरनेट के जरिए बेची है जोकि इस साल पहले से 14 बिलियन डालर ज्यादा है। इस में 61 फीसदी व्यापार थोक, मैन्यूफेकचरिंग व रिटेल से संबंधित है। पर अनुपात तकरीबन 2012 के बराबर ही है। लेकिन सर्विस क्षेत्र में उछाल देने को मिला है। एक साल पहले से इस में 13 गुणा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस उछाल में बड़ी कंपनियों जिनमें 100 या इससे ज्यादा काम करने वाले उनका हाथ ज्यादा है। ज्यादा बड़ी कंपनियों ने भी काफी सामान ऑनलाइन बेचा है जोकि 136 बिलियन डालर का 64 फीसदी और 78 फीसदी डालर बनता है। कनाडा के आंकड़े विभाग के मुताबिक कनाडा की 46 फीसदी कंपनियों की वेबसाइट है जोकि उसके अनुपात 2012 वाल ही बताया जा रहा है जबकि बहुत सारी कंपनियां 91 फीसदी तक उछाल देखा जा रहा है। जो भी कंपनियां इस मकसद से वेबसाइट बनाई है उसका कुल चौथा हिस्सा व्यापार ऑनलाइन ही करती है। सिर्फ बेच ही नहीं बल्कि तकरीबन 47 गुणा कंपनियां अपने लिए खरीद भी ऑन लाइन ही कर रही है।

You might also like

Comments are closed.