चुनाव मुुहिम को छोटा करना चाहती है चाउ

image (1)अनटेरियो –  मेयर  के पद की दौड़ में शामिल उमीदवार उलीविया चाउ का कहना है कि अगर वे चुनी जाती है तो वे इस बात को मु य तरजीह देगी कि आगे टोरांटेो में होने वाले नगर चुनाव के दौरान  प्रचार के लिए उ मीदवारों को कम से कम समय लिया जाए। जारी किए गए बयान में चाउ ने कहा कि अगर वे मेयर बनती है तो प्रचार के समय को कम करवाने के पूरी कोशिश करेगी। चाउस ने बताया शहर के लोगों के साथ बातचीत करनी बहुत अच्छी लगती है पर हर समय कोई कोई शिकायत करता है कि दौड़ काफी लंबी है। चाउ ने कहा कि ये सही लगता है कि नगर चुनाव प्रोवियिल चुनाव से लंबी होने परदस गुना ज्यादा लंबी होने ये तभी काफी ज्यादा है। थोड़े समय में चुनाव होने के साथ ही अपने शहर के बारे में बहत पर बेतहर तरीके से ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। चाउस ने बताया कि हमारे शहर के सभी उ मीदवारों को अपनी मुहिम की श्ुरूआत 2 जनवरी से करने की छूट थी जबकि चाउ का कहना है कि अन्य शहरों में जैसे की वैनकुंवर व विनीपैग में रजिस्ट्रेशन काफी देर बा शुरू हुआ। हम फैडरल सरकार 36 दिनों में चुन लेते है तो प्रोविसीयल 28 दिनों में चुने जाते है। पर मेयर चुनने के लिए 299 दिन नहीं लगने चाहिए।

You might also like

Comments are closed.