हज यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर सुषमा का जोर

नई दिल्ली, राजग सरकार हज यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर जोर देगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सालाना हज कांफ्रेंस में हाजियों के लिए विमान सेवाओं से लेकर सऊदी अरब में रिहाइश के बेहतर इंतजामों का वादा किया।

सुषमा स्वराज ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित 30वीं वार्षिक अखिल भारतीय हज कांफ्रेंस में कहा कि हाजियों की सहूलियत के लिए मक्का, मदीना और अन्य स्थानों पर रिहाइशी इमारतें बनवाने की संभावना भी तलाशी जाएगी। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्वराज ने आजादी से पहले मक्का, मदीना और अन्य स्थानों पर मौजूद विभिन्न रियासतों के नवाबों की बनवाई धर्मशालाओं का भी पता लगाने की बात कही।

विदेश मंत्री ने हाजियों को यात्रा के लिए पुराने विमान दिए जाने की शिकायतों पर गौर करते हुए अधिकारियों को फौरन सुधार की ताकीद भी की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, हज यात्रियों की जान का कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता। धार्मिक यात्रा के लिए पुराने विमान नहीं दिए जाने चाहिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों से अन्य लोगों के मुकाबले अधिक पैसे लिए जाने की गड़बड़ी पर भी रोक लगाने का भरोसा दिया।

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, सऊदी अरब में जायरीनों (भारतीय हज यात्रियों) को ठहराने के लिए किराये पर ली जाने वाली इमारतों में भोजन, शौचालय (बाथरूम), लिफ्ट आदि के साथ ही साफ-सफाई और सीवर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, पिछली बार हजयात्रा के दौरान जिन ठेकेदारों ने इन चीजों के इंतजामों को लेकर कोताही बरती है, उन पर जुर्माना (पेनाल्टी) लगाकर छोड़ देने के बजाय उन्हें ब्लैकलिस्ट (काली सूची में डाल कर) कर नए ठेकेदारों से बात की जानी चाहिए।

हज समिति सदस्यों की ओर से आए सवालों के जवाब में सुषमा ने कहा कि भारतीय हज समिति को उमरा एवं जियारत के लिए भी अधिकार दिए जाएंगे। इसमें सऊदी अरब के अलावा इराक स्थित शिया तीर्थस्थान भी आएंगे। विदेश मंत्री ने कुछ टूर ऑपरेटरों द्वारा हज वीजा की कालाबाजारी की जांच कराने का भी आश्वासन दिया।

You might also like

Comments are closed.