मर्डर के आरोप बेबुनियाद, सपने में भी नहीं सोच सकते ऐसी बात:साई
सूरत। आसाराम बापू और नारायण साई के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूर्व साधक अमृत प्रजापति की हत्या करवाने को लेकर नारायण साई ने सोमवार को अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं वो हत्या करवाने जैसी बात सपने में भी नहीं सोच सकते। नारायण साई ने यह बात मीडिया के सामने उनसे पूछे गए प्रजापति मर्डर केस को लेकर किए गए सवाल के जबाब में कही।
सूरत की जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद नारायण साई और उनके करीबी साथी उदय संघानी सहित 9 लोगों को 13 करोड़ रुपये की रिश्वत रकम एकत्र करने के आरोप में सोमवार को सूरत की कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी से निकलने के बाद कोर्ट के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने नारायण और उदय संघानी से उन पर लग रहे अमृत प्रजापति की हत्या के आरोप को लेकर सवाल किए तो उन्होंने अपनी सफाई दी। नारायण साई ने कहा मैं ऐसी बात में सपने में भी नहीं सोच सकता, भगवान सबका भला करे।
प्रजापति ने दिया था बयान
उल्लेखनीय है कि अमृत प्रजापति का मर्डर राजकोट में हुआ था मगर मरने से पहले अमृत प्रजापति ने राजकोट पुलिस को दिए बयान में आसाराम बापू और नारायण साई के नाम का यह कहकर उल्लेख किया था कि उनकी हत्या की साजिश रचने के पीछे इन्ही दोनों का हाथ है।
मृत्यु पूर्व अमृत प्रजापति के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शंका के तहत राजकोट पुलिस नारायण साई के कई साधकों को नोटिस देकर पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा है लेकिन उनके द्वारा पुलिस के इस नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती देकर अग्रिम जमानत भी मांगने की खबर है। नारायण के सबसे करीबी उदय संघानी ने सोमवार को कहा कि राजकोट के जिन साधकों को वहां की पुलिस ने नोटिस देकर हाजिर होने को कहा वो लोग तो अमृत प्रजापति की हत्या वाले दिन राजकोट में थे ही नहीं।
Comments are closed.