यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सुबह की किरण बड़ा प्रशासनिक फेरबदल लेकर आई। इसके तहत शासन ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी समेत 27 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 11 आइएएस और 16 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। राजेंद्र कुमार मोहन श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव वित्त से वाराणसी का कमिश्नर, संजीव कुमार को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा से प्रमुख सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार, प्रभात मित्तल को सचिव आइटी से देवीपाटन मंडल कमिश्नर बनाया गया है जबकि नीतीश्वर कुमार को सचिव बेसिक शिक्षा से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

ग्राम्य विकास आयुक्त एचएल गुप्ता को सचिव बेसिक शिक्षा, श्रीमती काजल को विशेष सचिव चिकित्सा से पूवरंचल विद्युत वितरण निगम का एमडी, गाजियाबाद जिलाधिकारी एसवीएस रंगाराव को विशेष सचिव एपीसी, ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।

हापुड़ के जिलाधिकारी राजेशकुमार सिंह को हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, प्रमुख सचिव खाद्य एवं निबंधन बी.एम मीना को स्टांप निबंधन के पद से मुक्त किया गया है। वह अब खाद्य सचिव का ही पदभार संभालेंगे। इसी तरह महानिरीक्षक स्टांप और निबंध अनिल कुमार को इसी विभाग के प्रमुख सचिव का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा 16 पीसीएस अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियां सौपी गईं।

You might also like

Comments are closed.