मांझी ने फिर उठाई बिहार के विशेष दर्जे की मांग
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की है। बिहार की सत्ता संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे मांझी का कहना था कि राज्य के विकास की रफ्तार को बनाए रखने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया है। इसके पहले मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे थे।
नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए मांझी ने कहा कि देश का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक पिछड़े इलाकों को इसमें भागीदार नहीं बनाया जाता है। बिहार के विकास का विवरण देते हुए मांझी ने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जब पूरे देश की विकास दर सात फीसदी तक सिमट गई थी, बिहार में 12 फीसदी से अधिक विकास दर हासिल करने में सफलता मिली थी।
लेकिन विशेष राज्य का दर्जा मिले बिना विकास की इस रफ्तार को बनाए रखना मुश्किल हैं। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने भी सरकार बनने के बाद बिहार का विशेष ख्याल रखने का वादा किया था।
Comments are closed.