चुनावी जमीन तैयार करने में जुटी ‘आप’, जल्द तय होंगे प्रत्याशी

arvindkejriwalm3दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। पिछले दिनों आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक, कार्यकर्ताओं से मुलाकात तथा रविवार को द्वारका व आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर जनसभा, चुनाव के लिए जमीन तैयार करने का हिस्सा है। अरविंद केजरीवाल जनाधार जुटाने की कोशिश में लगे हैं।

पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव बाद ही स्थिर सरकार बनेगी, इसलिए आप अभी से जनाधार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे से लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जो भी खामियां रहीं, पार्टी उन्हें दूर कर उम्दा प्रदर्शन करना चाहती है। केजरीवाल आश्वस्त हैं कि जनाधार उनके साथ है। तभी वह दावा करते हैं कि केंद्र में सरकार बनाने के बाद भी भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने से डर रही है।

जनसंपर्क अभियान में केजरीवाल साफ कह रहे हैं कि सत्ता में दोबारा आने पर पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे। विधायकों को विकास कार्य के लिए मिले फंड का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर जनता की परेशानी को दूर करने की बात कह रहे हैं। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लोगों में आस जगाकर एक बार फिर साथ देने की अपील कर रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली में घूम-घूमकर माफी मांग रहे हैं, अपनी 49 दिन की सरकार के फैसलों का गुणगान कर रहे हैं, विरोधियों की नीति और नीयत पर सवाल उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीतने वाली आप लोकसभा चुनाव में सात लोकसभा सीटों में से एक भी नहीं जीत सकी। लिहाजा, केजरीवाल जनता से एक और मौका मांग रहे हैं।

प्रत्याशियों के नाम जल्द होंगे तय

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही प्रत्याशियों का नाम तय करेगी। इसके लिए पिछली बार जो तरीका अपनाया गया था, वही इस बार भी अपनाया जाएगा। पार्टी किसी भी प्रत्याशी को जनता पर नहीं थोपेगी। हालांकि लक्ष्मी नगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बगावत की वजह से पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशियों का नाम तय करना चुनौती से कम नहीं होगा। पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया समेत आप के पास पांच सीटें यहां से हैं। जबकि उत्तर पूर्वी इलाके से तीन सीटें हैं।

ऐसे प्रत्याशियों को ही मौका दिया जाएगा, जो जीत सुनिश्चित करने का दावा करेंगे। सूत्र बताते हैं कि गत विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वालों की जगह नए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा सभी विधायकों को दोबारा मौका देने की बात भी पार्टी जनता से दोबारा पूछेगी। पार्टी ऐसे विधायकों पर भी नजर रखे है, जिनकी दिलचस्पी इलाके में काम से ज्यादा सियासत में है। ऐसे विधायकों का टिकट कटना तय है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिन 19 सीटों पर प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे, वहां नाम पहले तय कर दिए जाएंगे। ताकि वह अधिक से अधिक जनसंपर्क कर जनाधार बनाने में जुट जाएं। इन सीटों में बवाना, रिठाला, किराड़ी, कृष्णा नगर, पालम व सुलतानुपरी प्रमुख रूप से शामिल हैं। बीस सीटों पर प्रत्याशी नए होंगे। यहां पार्टी तीसरे नंबर पर थी। इनमें गोपाल राय का भी नाम शामिल है, वह बावरपुर सीट पर तीसरे स्थान पर थे। लक्ष्मी नगर, आरके पुरम, कालकाजी व वजीरपुर से भी नए चेहरे उतारे जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.