भारत पर आतंकियों की बुरी नजर, 33 दूतावासों को उड़ाने की धमकी

23_06_2014-embassyDelhiनई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित 33 देशों के दूतावासों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस संबंध में कथित आतंकी संगठनों की तरफ से दूतावासों को चिट्ठी भेजी गई है। इसके अलावा आइबी की रिपोर्ट में भी इसे लेकर अलर्ट किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने विभिन्न दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने धमकी भरी चिट्ठी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस आतंकी ग्रुप ने यह चिट्ठियां भेजी हैं लेकिन सभी चिट्ठियां एक ही जगह से भेजी गई हैं। दूतावासों को उड़ाने की धमकी के मद्देनजर नई दिल्ली के दूतावास क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। इस क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।

You might also like

Comments are closed.