एक जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं नारायणन
कोलकाता – पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन के पहली जुलाई को इस्तीफा देने की अटकलें जोरों पर हैं। उन्होंने शनिवार को भारतीय संग्रहालय में एक समारोह में भाग लिया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राज्यपाल आगामी सप्ताह गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपना इस्तीफा भेज सकते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से नारायणन के इस्तीफे को लेकर अटकलें लग रही हैं। क्योंकि, केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने फोन कर नारायणन को पद छोड़ने की सलाह दी थी। पिछले सप्ताह ऐसे संकेत मिले थे कि नारायणन इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। पूर्व आइपीएस अधिकारी व पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार एमके नारायणन का कार्यकाल 24 जनवरी 2015 को पूरा हो रहा है।
राज्य भवन के सूत्रों का कहना है कि इस्तीफा भेजकर राज्यपाल चार जुलाई को गृहनगर के लिए रवाना हो सकते हैं। गौरतलब है कि अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में शुक्रवार को सीबीआइ ने नारायणन से पूछताछ की थी। राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं जब भी इस्तीफा दूंगा मीडिया को जरूर बताऊंगा।
Comments are closed.