चेन्नई में निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत गिरी, दो मरे

चेन्नई। उप नगरीय इलाके पोरर में शनिवार शाम एक 11 मंजिला निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई। बचावकर्मियों ने मलबे से 12 मजदूरों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जिसमें दो ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश के बाद पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो निदेशकों को हिरासत में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे जिसकी पुष्टि शुरुआत में बचाव दल ने भी की थी। बचाव कार्य में लगे अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के दस्तों ने मलबे में दबे 12 मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने हादसे में दो मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की है। इमारत का निर्माण कर रही कंपनी प्राइम सृष्टि का दावा है कि आसमानी बिजली और भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। अधिकारियों से जब पूछा गया कि हादसे के पीछे कहीं बारिश तो वजह नहीं, तो उन्होंने इसे इन्कार किया। उनका कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.