नरसिम्हा राव को भारत रत्न के लिए तेलंगाना विधानसभा में आएगा प्रस्ताव

हैदराबाद। लंबे समय तक कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उपेक्षित रहे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को निधन के बाद नवगठित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के रूप में बड़ा समर्थक मिल गया है। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को महान नेता बताते हुए चंद्रशेखर राव ने उन्हें देश का सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की वकालत की है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।

नवगठित तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने शनिवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री की 93वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, नेता विपक्ष केजे रेड्डी, तमाम दलों के सांसद और विधायकों के अलावा ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सी नारायण रेड्डी भी मौजूद थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एन चंद्रबाबू नायडू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री को देश का दिग्गज करार दिया।

मुख्यमंत्री राव ने कहा कि कैबिनेट जल्द ही विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने का आग्रह करेगी। इस मौके पर राव की याद में हैदराबाद में एक स्मारक भवन के निर्माण की घोषणा की गई, जहां उनके जीवन, उनसे जुड़ी साहित्य, भाषण और दूसरी चीजें मौैजूद होंगी। उनके नाम पर तेलंगाना में एक जिले के गठन के अलावा उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए आंध्र और तेलंगाना के संयुक्त राज्यपाल नरसिम्हन ने पूर्व प्रधानमंत्री को आदर्श इंसान बताया।

You might also like

Comments are closed.