नक्सल मामले पर बिहार के सीएम गृहमंत्री से असहमत
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नक्सलियों से वार्ता नहीं बल्कि कार्रवाई के प्रस्ताव का विरोध करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि कभी भी नक्सल समस्या का समाधान बंदूक के माध्यम से संभव नहीं हो सकता। मैं सैद्धांतिक रूप से गृहमंत्री के प्रस्ताव से असहमत हूं। मांझी ने कहा कि इस समस्या के पीछे सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक पिछड़ेपन की निराशा रहती है जिसका हमें समाधान ढ़ूंढना होगा।
समाज के पिछड़े तबके के साथ होने वाला भेदभाव भी नक्सल समस्या के पीछे एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि इस तबके को मुख्य धारा में जाने की कोशिश कर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस समस्या के समाधान की एक हद तक कोशिश की थी।
शुक्रवार को एक महीने तक गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा के बाद राजनाथ सिंह ने नक्सलियों को करारा जवाब देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को खत्म करने के लिए चौतरफा कार्रवाई की जाएगी। नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों की बैठक में राजनाथ ने साफ कर दिया कि नक्सलियों के साथ कोई बातचीत नहीं होगी।
Comments are closed.