राखी सावंत रिपब्लिकन पार्टी में, राज ठाकरे के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

मुंबई। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त हार के बाद आइटम गर्ल राखी सांवत ने शनिवार को रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ले ली है। उन्हें पार्टी की महिला शाखा का प्रमुख बनाया गया है।

इस मौके पर राखी ने कहा कि मैं किसी से डरी हुई नहीं हूं और अगर मौका मिला तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरूंगी। अभी तक चुनाव से दूर रहने वाले राज ने अक्टूबर में होने वाले चुनाव में उतरने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि राखी ने मई में हुए लोकसभा चुनाव में नार्थ वेस्ट सीट से राष्ट्रीय आम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें सिर्फ 1995 वोट मिले थे।

आइटम गर्ल के पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी प्रमुख रामदास ने कहा कि राखी को लोग अभिनेत्री के साथ ही सामाजिक कार्यकत्र्ता के तौर पर भी जानते हैं।

उनकी पहचान केवल शहरों में नहीं बल्कि गांवों में भी है। उनके आने से पार्टी को आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। अठावले ने कहा कि अगर राखी सहमत होती हैं तो उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.