यशवंत सिन्हा हो सकते हैं योजना आयोग के अगले उपाध्यक्ष
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से योजना आयोग के पुनर्गठन की संभावनाओं के बीच इसके उपाध्यक्ष को लेकर चर्चा गर्म हो गई है। बताया जाता है कि इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वालों की दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का नाम भी शामिल है।
मोदी आयोग के चेयरमैन हैं। मोंटेक सिंह अहलूवालिया के इस्तीफे के बाद योजना आयोग के उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। उपलब्ध सूचना के अनुसार, आयोग सक्रिय रूप से बजट की तैयारियों में लगा है और जल्द ही इसकी नई टीम का गठन होगा। मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को आना है।
Comments are closed.