मां को मुझे बोझ बताकर दी गई थी मारने की सलाह: स्मृति इरानी
भोपाल। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि जब वह पैदा हुई थीं तो कुछ लोगों ने उनकी मां से बेटी को बोझ बताते हुए उन्हें मारने की सलाह दी थी। स्मृति ने भोपाल के मॉडल स्कूल में बच्चों द्वारा पूछे गए कन्या भ्रूण हत्या संबंधी सवाल के जवाब में पहली बार इस बात का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, लेकिन मेरी मां बहादुर थीं और उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही वजह है कि मैं आज आपके सामने खड़ी हूं। अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे बड़ी स्मृति ईरानी ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि यदि आप अपनी बेटी को पढ़ाते हो तो न केवल शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हो, बल्कि एक ऐसे परिवार को भी पढ़ा रहे हो जिससे समाज आगे बढ़ सकेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए नई नीति बनाएगी और इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि देश में ऐसी ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी जिसका उपयोग न केवल विद्यार्थी घर बैठे कर सकेंगे, बल्कि आम आदमी की पहुंच भी देश और दुनिया की पुस्तकों तक हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालयों से भी सहयोग लेगा।
Comments are closed.