शिवराज को बदलने से भाजपा का इन्कार
नई दिल्ली, मध्य प्रदेश में फिलहाल शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनको पद से हटाने के सवाल से पूरी तरह इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि जब अदालत के आदेश पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच हो रही है तो इस बीच किसी कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को जब पूछा गया कि क्या पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों के मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी, तो उन्होंने इससे साफ तौर पर इन्कार किया। कहा, ‘इसका सवाल ही नहीं उठता। राज्य में हाई कोर्ट के निर्देश पर एक जांच पहले ही शुरू की जा चुकी है। फिर इसका क्या मतलब है?’ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि व्यापमं परीक्षा घोटाले में शिवराज और उनके परिवार के लोग शामिल हैं। चौहान खुद इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद ठहरा चुके हैं। साथ ही ऐसे आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का मुकदमा भी किया है। जबकि कांग्रेस लगातार उनका इस्तीफा मांग रही है। विपक्ष का कहना है कि उनके पद पर रहते इस मामले में स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती।
Comments are closed.