दिलीप कुमार का भाइयों के साथ हुआ संपत्ति विवाद
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अपने दोनों भाइयों के साथ संपत्ति के विवाद में उलझ गए हैं। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके कहा है कि उनकी संपत्ति पर भाइयों का कोई हक नहीं है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दरअसल दिलीप कुमार ने सात साल पहले अपने दोनों भाइयों अहसान (82) और असलम (80) के साथ एक करार किया था, जिसके मुताबिक अपने दोनों भाइयों को उन्हें अलग-अलग मकान देने थे। लेकिन अब दिलीप साहब ने पत्नी सायरो बानो के जरिए कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है कि उनके पास भाइयों को मकान देने के लिए पैसे नहीं हैं। करार के मुताबिक अहसान को नई बिल्डिंग में 1200 वर्ग फीट और असलम को 800 वर्ग फीट का फ्लैट देना था।
यह भी कहा गया है कि दिलीप कुमार ने भाइयों के साथ यह करार ‘मानवीय आधार’ पर किया था, लेकिन दोनों भाई इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। इससे पहले दिलीप कुमार के दोनों भाई दिलीप साहब और उनका बंगला (48, पाली हिल) दोबारा बनाने वाली फर्म को अदालत में घसीट चुके हैं। अहसान और असलम चाहते हैं कि दिलीप कुमार उस करार को पूरा करें, जो उन्होंने 2007 में किया था।
दिलीप कुमार ने अपने हलफनामे में कहा है कि वो जिस बंगले में पत्नी और भाइयों के साथ रहे थे, उसे उन्होंने 1953 में अपनी कमाई के पैसों से खरीदा था।
Comments are closed.