नाइजीरिया में विस्फोट में 10 की मौत, 14 घायल

कानो। नाइजीरिया के उत्तरी बाउची शहर में कल देर रात हुए एक धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन बोको हरम आतंकवादी संगठन पिछले कुछ समय से लगातार बाउची में हमले करता आ रहा है।
बाउची प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद हरून ने बताया कि इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत होने और 14 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा को बढा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में नाइजीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद से 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके है। हाल के महीनों में हिंसा की घटनाएं तेजी से बढी है और इस वर्ष की शुरूआत होने के बाद से हिंसा की घटनाओं में दो हजार से अधिक लोग मारे जा चुके है। अप्रैल के मध्य में राजधानी अबुजा में तीन बम हमले हुए थे।
You might also like

Comments are closed.