सऊद अरब: रमजान के अपमान पर गैर मुस्लिमों को मिलेगा देश निकाला

रियाद। सऊदी अरब में गैर मुस्लिम प्रवासियों को रमजान महीने में नियम-कायदों को लेकर तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं। गैर मुस्लिम प्रवासियों को कहा गया है कि अगर इस पाक महीने में सार्वजनिक जगहों पर वो कुछ खाते-पीते हैं या धूम्रपान करते हैं, तो उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा। ये नियम गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है और लोगों से रमजान के महीने का सम्मान करने की अपील की गई है।
एएफपी सिटी की ओर से जारी बयान के हवाले से एसपीए स्टेट न्यूज एजेंसी ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो सिर्फ गैर मुस्लिम होने के नाते उसे माफ नहीं किया जाएगा। बयान में कहा गया कि काम के लिए कराए गए अनुबंध में मुस्लिम रिवाजों का सम्मान करने की बात लिखी हुई है।
बयान में ये भी कहा गया कि अगर कोई इस नियम को तोड़ने की हिमाकत करता है, तो जरूरत के मुताबिक उसे काम से हटा दिया जाएगा और उसे देश भी छोड़ना होगा। सऊदी अरब में शरीया कानून लागू है। देश में इस वक्त करीब 90 लाख विदेशी रह रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.