इराक में ISIS ने फिर मचाया कत्लेआम, 160 लोगों की हत्या
बगदाद। सुन्नी आतंकी समूह आईएसआईएस ने इराक के उत्तरी शहर तिकरित में 160 बंधकों की हत्या कर दी है। अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने सैटेलाइट तस्वीरों व आतंकियों द्वारा जारी तस्वीरों के आधार पर यह जानकारी दी है।
अमेरिका स्थित मानवाधिकार संस्था ने बताया कि कट्टरपंथी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल-शाम’ के आतंकियों ने तिकरित शहर की दो जगहों पर 160 से 190 लोगों को मार डाला है। संस्था के अनुसार, 11 जून से 14 जून के बीच इस नरसंहार को अंजाम दिया गया है। संस्था द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया, “मारे गए लोगों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन पुख्ता जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा कि ये घटना कहां हुई है और कितने लोगों को मारा गया है।”
इस महीने के शुरुआत में इराक के प्रमुख शहर मोसुल और तिकरित पर कब्जे के बाद आईएसआईएस ने कुछ वीभत्स तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में आतंकी, सैकड़ों लोगों को गोलियों से भूनते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट व मीडिया पर आई इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था और संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं ने इराकी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
ह्यूमन राइट्स वॉच के आपातकाल निदेशक पीटर बुकर्ट ने कहा, “तिकरित की ताजा तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि इराक में स्थिति काफी खराब है और जल्द से जल्द इराक संकट को सुलझाने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।”
इराकी सेना के मुख्य प्रवक्ता जनरल कासिम अल-मुसावी ने तस्वीरों की पुष्टि की और इन्हें 15 जून की घटना बताया। उन्होंने आशंका जताई कि इस्लामिक आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों में बंधक बनाए गए सैनिक व विदेशी नागरिक भी हो सकते हैं।
कासिम अल-मुसावी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मिलिट्री एक्सपर्टस ने जांच के बाद 170 लोगों की हत्या की पुष्टि की है। तस्वीरों के साथ दी गई जानकारी में लिखा है, “सैकड़ों का सफाया कर दिया गया”, हालांकि मृतकों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Comments are closed.