वेनकुंवर के डेकेयर के पास चूहों की भरमार अभिभावक चिंतित
वेनकुंवर। बेनकुंवर के डेयकेयर के पास बड़े चूहो के कारण बच्चों का खेल के मैदानों से दूर रहना पड़ रहा है। दूसरी तरफ अधिकारियों ने इन चूहों से पीछा छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। चूहोंकी इस समस्या को लिटल बीच वाइएमसीए चाइल्ड केयर सेंटर के पास स्थित क यूनिटी गार्डन से शुरू हुई। इस गार्डन में खाने पीने की पड़ी बस्तुएं अपनी ओर आर्षितक करती है और चूहे बड़ी सं या में एकत्रित हो जाते है। इससे अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। एक बच्चे की मां सियूबिन समिथ ने बताया कि पांच सालसे कम आयु के बच्चों को समझ नहीं होती। वे कुछ भी उठा कर मुंह में डाल लेते है। जोकि खतरे का कारण है। वाइएमसीए ने बताया कि पेस्ट कंट्रोल के माहरि तीन बार क्षेत्र का दौरा कर चुके है और समस्या से निपटा जा रहा है।
Comments are closed.