कनाडा के वातावरण प्रेमियों की अदालत जाने की तैयारी
वेनकुंवर। कनाडा की केंद्रीय सरकार की ओर से अलबर्टा के तेल कुंओं से निकले तेल को निर्यात करने के लिए अनबिृज कंपनी की ओर से बिछाई जाने वाली 1179 किलोमीटर दोहरी तेल पाइप लाइन को 209 शर्तों के तहत बिछाए जाने को हरी झंडी मिल जाने के बाद वातावरण प्रेमियों ने इस के विरोध में अदालत जाने का मन बना दिया है। सात अरब डालर की लागत बनाए जाने वाली नादर्न गेटवे पाइप लाइन में रोजाना तीन लाख बैरल पेट्रोलियम पदार्थ कुओं से समुद्री तट तक पहुंचाए जाएंगे। जहां इन को समुद्री जहाजों के जरिए भारत अन्य एशियाई देशों को भेजा जाना है। बीसी सरकार भले ही इस का विरोध कर रही है पर राज्य के आर्थिक माहिरों का कहना है कि इससे राज्य में खुशहाली आएगी। प्रोजेक्ट शुरू हो गया है और आगामी तीन साल में इसे पूरा कर दिए जाने की योजना हे।
Comments are closed.