कनिष्क दुखांत : स्टेनले पार्क में मृतकां को श्रद्धांजलि
वेकुंवर। एयर इंडिया के जहाज कनिष्क को 1985 में बम के साथ उडाए जाने की दुखद घटना में मारे गए 329 लोगों व जपान के टोकियो हवाई अड्डे पर खड़े जहाज में चले बम के कारण सामान रखने वाले मारे दो कर्मचारियों को स्थानीय स्टेनले पार्क में श्रद्धांजलि द गई। इस अवसर पर सांसद सदस्य जिनी मिसज जोगिंदर कौर जसबीर सिंह संधू, विधायक एडरिअन डिकस, हैरी बैंस, पूर्व विधायक देव हेयर साहित गुरूद्वारा रेसो स्ट्रीट वेकुंवार के उपध्यक्ष मेजर सिंह सिद्धू व अन्य सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। घटाना को 29 साल बीत गए है। लेकिन आज भी घटना की टीस मारे गए लोगों के परिजनों में है। अभी तक मामले के असली आरोपियों को स त सजा मिलने का इंतजार परिजन कर रहे है। इस दौरान सब की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। ध्यान रहेकि एयर इंडिया के जहाज में बम रखने के दौरान उसे आयरश समुद्र के उपर उड़ा दियागया था व एक खड़े जहाज में भी बम चला था। इस बम कांड के आरोप एक आतंकवादी संगठन पर लगे थे।
Comments are closed.