कनेडियन पत्रकार की सजा कम करने के लिए सिसी का इंकार
म्रिस के केनेडियन पत्रकार मोह मद फाहमी को बिना किसी दोष के सात साल की सजा सुनाए जाने के मामले में भले ही सारी दुनिया में इंकार किया जा हा है पर म्रिस के राष्ट्रपति आबदेल फताह अल सिस ने कहा कि वे अदालत के आदेशों में दखल नहीं देगें। आंतकवाद के साथ संबंधित आरोपों के कारण मिली सजा के साथ न सिर्फ उक्त पत्रकार के परिवार हैरान परेशान हो ग बल्कि उन की ओर से इस मामले में राष्ट्रपति को भी दखल देने की अपील की गई थी। म्रिस के संविधान के तहत राष्ट्रपति को ये अधिकार होता है कि वे किसी की सजा को माफ कर सकते है या उसमें बदलाव कर सकते है। अमेरिका, आस्ट्रेलिया व अन्य देशों के अधिकारियां की ओर से अल मिसी को अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गई है और पत्रकार को जल्द ही रिहा करने के लिए कहा गया है। इन पत्रकारों को दिसंबर के आखिर में नजरबं कर के रख गया था।
Comments are closed.