क्रिस्टी इलियंट की ओर से पीथसीथ लिडरशिप से चुनाव लडऩे की घोषणा
कनाडा की पूर्व व वित्त मंत्री जिम फलार्टी की पत्नी व पीथसीथ की उप नेता क्रिस्टी इलियंट टिम हियूडक के स्थान के लिए अपनी उमीदवारी की घोषणा कर दी है। उनटोरियों पीथसी की बुरी तरह हुई हार के बाद पार्टी नेता टिम हियूडिक ने अपना पद छोडऩ की घोषणा कर दी है।वे 2 जुलाई के अपने पद से इस्तीफा देगं व उसके बाद पार्टी की कार्यकारिणी अगले नेता का चुनाव करने की राह तैयारी करेगी। क्रिस्टी ने अपनी उ मीदवारी की घोषणा एक पत्रकार स मलेन में की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी को एक बार फिर से धरती के उपर चुकना चाहते है। ऐसा सारे पार्टी सदस्यों व राज्य के लोगों की मदद से हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें पार्टी को बिल्कुल नई दिशा देनी होगी। क्रिस्टी ने कहा कि पार्टी को किसी तुजुर्बेकार नेत की जरूरत है और उन का विश्वास है कि उन के पास तुजुर्बा मौजूद है। क्रिस्टी इससे पहले हुए चुनाव भी लड़ चुकी है। जिसमें वे तीसरे स्थान पर रही थी उन्होंने अपना समर्थन आखिरी बैल्ट टिम हियूडिक को दिया था। वर्ष 2006 की जमीनी ुनाव के बाद क्रिस्टी पहली बार बिटबी औशवा के चुनाव जीते थे उनके इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई हे। हाल ही में हुए चुनाव में लिबर पार्टी को बहुमत मिला था जबकि पीथसीथ पार्टी की सीटें कम होकर 28 रह गई थी। उनको इस चुनाव में 9 सीटें कममिली है।
Comments are closed.