प्रिमियर कैथलिन बिन ने बनाई नई केबिनेट बरैंपटन दरकिनार
उनटेरियो – अपने पहले मंत्रियों के पदों में बड़ा फेरबदल करने उनटेरियो की लिबरल प्रीमियर कैथलिन विन ने अपनी केबिनेट गठित कर दी है। 2 जुलाई को नई सरकार का पहला सैशन शुरू हो रहा है। नई केबिनेट में चालर्स सूसा को ही वित्त मंत्री रहने दिया गया है लेकिन उनके अधिकारों व शक्तियों ं कटौती कर दी गई है। बरैड डगूड को इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ आर्थिक विकास का अहम मंत्रालया दिया गया है जोकि नौकरियां पैदा करने के साथ संबंधित होगा। चुनाव प्रचार के पीथसीथ नेता टिम हियूडक की अस्पताल को ब्लॉस्ट करने के बाद हादसों से बाहर आने वाला पोस्टर बांटने वाले वाहन व एमथपीथपी डैंल डूका को ट्रांसपोर्ट विभाग सौंपा गया है जोकि 29 बिलीयन डालर आवजाही का साधन बनाने वाले फंड का इस्तेमाल करने के लिए जि मेदार होगें। गलैन मुरेअ जोकि पहले ट्रांसपोर्ट मंत्री थे को अब कम अहमियत वाला वातावरण विभाग दिया गया है। इसके अलावा रीजा मेरीदी को रिसर्च व इंनोवेशन, लिज सैंडलजके पास पहले वाला स्वास्थ्य विभाग ही दिया गया है। बॉब चिरैली के पास एनर्जी, मेडलिन मेलुयर के पास आटर्नी जनरल, जासिर नकवी को क यूनिटी से टी व पहले वाले मंत्रालय ही रहेगें। पहल स्वास्थ्य मंत्री डैब मैथ्यू को अब खजाना बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है जोकि पहले वित्त मंत्री के अधिकार क्षेत्र में था। डॉ एरिक हौसकनज को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। समझा जा रहा है कि वे नर्सों डॉक्टरों के वेतनों व आने वाली अन्य मांगों को सीधे न कर सकेगें। 130 बिलीयन डालर के बजट का तकरीबन 40 फीसदी हिस्सा राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं पर ार्च किया जाताहे। 12 बिलीयन डालर बजट के घाटे को खत्म करने के लिए सीधी न बहुत जरूरी है। वे खुद डॉक्टर है इस लिए उन्हें नियुक्त किया गया है।
वहीं तीन पूर्व प्रीमियरों की उपस्थिती में शपथ में विन ने अपने 26 केबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलवाई। उनटारियो ने गवर्नर ने शपथ दिलवाई। वहीं वैरपेटन शहर के चार नुमाइंदों के बावजूद कोई जि मेदारी नहीं दी गई। ध्यान रहे कि चार सीटें वाले बरेंपटन शहर को कोई नुमाइंदगी नहीं दी गई है। इस सरकार में चार पंजाबी एमथपीथपी को भी मंत्रालय नहीं दिया गया है। इससे पहले बरैंपटन से लिडा जाफरी जोकि अब बरैंपटन के मेयर का चुनाव लड़ रहे है मंत्री रह चुके है। उन की जगह पूर्व एमथपी गुरब श सिंह मल्ली की पुत्री हरिंदर मल्ली एमथपीथपी चुने गए है। बेशन विन ने पहले ही कह दिया था कि नए चुने गए एमथपीथपी को कोई मंत्रालय नहीं किदया जाएगा पर चौथी बार चुने गए विक ढिले, तीसरी बार चुनी गई अमित मांगट को भी कोई पद नहीं किदया गया है। इस का क्या रूख रहेगा ये आने वाला समय बताएगा।
Comments are closed.