पाक की फिर नापाक हरकत, चौकियों व गांवों पर की भारी गोलाबारी
जम्मू। पाकिस्तान की नापाक हरकतें नहीं रक रही हैं। उसके सैनिकों ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 भारतीय चौकियों और अनेक गांवों पर भारी गोलीबारी की तथा गोले दागे। इस हमले में अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पालतू जानवर मारे गए।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात दो बजे से अर्निया और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा 15 भारतीय चौकियों और कई गांवों पर गोलीबारी के साथ मोर्टार दागे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी के सीमा सुरक्षा बल ने जवाब दिया। दोनों तरफ से गोलाबारी रविवार सुबह तक जारी थी। गोलाबारी के कारण किसान अपने खेतों पर नहीं गए। बहरहाल इस गोलाबारी के संबंध में सीसुब ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
संघर्षविराम के उल्लंघन पर चिंता पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के बार-बार उल्लंघन पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मसला पाकिस्तान के समक्ष उठाना चाहिए। उमर अब्दुल्ला जम्मू में ही थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति का जायजा लिया। उमर ने कहा कि अब हमें चीन की उतनी चिंता नहीं है क्योंकि वह हमें और नुकसान नहीं पहुंचा सकता, लेकिन पाकिस्तान की ओर से संघषर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती जा रही है और यह गंभीर चिंता का विषय है।
Comments are closed.