मलेशिया विमान हादसा: शिफ्ट की अदला-बदली ने ली संजीद सिंह की जान
कुआलालंपुर। भारतीय मूल के फ्लाइट अटेंडेंट संजीद सिंह संधू की मौत उन्हें अभागे विमान एमएच 17 में ले गई। विमान चालक दल के सदस्य संजीद ने अपने एक साथी से अपनी शिफ्ट बदल ली और विमान में सवार हो गए। उनका यह फैसला उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
संजीद की पत्नी भी मलेशिया एयरलाइन में हैं। वह इसी वर्ष मार्च में लापता हुए विमान एमएच 370 में सवार होने वाली थीं, लेकिन आखिरी क्षणों में उन्होंने अपनी ड्यूटी बदलवा ली और खुशकिस्मत रहीं। 41 साल के संजीद के लिए शिफ्ट बदलना घातक साबित हुआ। संजीद के पिता जिजार सिंह ने बताया कि उसकी मां ने बेटे के लिए पसंदीदा भोजन बनाने की तैयारी कर रखी थी। उसने उड़ान से ठीक पहले फोन पर बात की थी। मुझे नहीं पता था कि यह मेरी उससे आखिरी बातचीत होगी। संजीद उनके इकलौते पुत्र थे। वह पेनांग में रहते हैं। उन्हें हादसे की जानकारी बहू से मिली। संजीद के सात साल का एक बेटा है।
सीट न मिलने से बची जान
लंदन। तकदीर ने स्कॉटलैंड के एक दंपति की जान बचा ली। बेरी किम और उनकी पत्नी ईजी अपने बच्चे के साथ बृहस्पतिवार को विमान एमएच 17 में यात्रा करना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने मलेशियाई एयरलाइन से संपर्क भी किया था, लेकिन सीट न होने के कारण उन्हें केएलएम फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ी।
Comments are closed.