गाजा में इजरायल ने शुरू किया जमीनी हमला, हमास ने दी धमकी
यरुशलम। दस दिनों से जारी संघर्ष के बाद इजरायल ने अब गाजा पंट्टी में जमीनी हमला शुरू कर दिया है। साथ ही संघर्ष को खत्म करने के लिए राजनयिक प्रयास भी जारी हैं। उधर हमास ने इजरायल को धमकी देते हुए कहा है कि उसे यह कदम बहुत महंगा पड़ेगा।
इजरायली सेना ने कहा है कि हमास के हमलों के 10 दिन बाद उसने गाजा पट्टी में जमीनी अभियान शुरू किया है। सेना ने कहा कि इसका उद्देश्य हमास के आतंकी ढांचे को तोड़ना है। इस घोषणा के साथ ही इजरायली टैंकों ने गाजा पट्टी की ओर कूच करना शुरू कर दिया है।
हमास ने जमीनी अभियान के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उसने कहा कि इजरायल को इस बात का अंदाजा नहीं है कि उसके इस कदम का क्या असर होगा। हमास ने कहा कि वह इस संघर्ष के लिए तैयार है।
Comments are closed.