मर्केल ने मोदी को दिया जर्मनी आने का न्योता
फ्रैंकफर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी को भारत का अहम मित्र करार देते हुए द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने के लिए काम करने की इच्छा जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। मर्केल ने भी द्विपक्षीय चर्चा के लिए मोदी को जर्मनी बुलाया है।
ब्राजील से ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेकर लौटते समय मोदी कुछ देर फ्रेंकफर्ट में रुके थे। उन्होंने होटल से मर्केल को फोन लगाया और 60वें जन्मदिन की मर्केल को बधाई दी। बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि चांसलर मर्केल के साथ टेलीफोन पर बात हुई। मर्केल को जन्मदिन और जर्मनी के फुटबाल विश्वकप जीतने की बधाई। दरअसल, मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील जाते समय बर्लिन में रात्रि पड़ाव के दौरान जर्मन चांसलर से नहीं मिल पाए थे। उस दौरान मर्केल फुटबाल विश्वकप फाइनल देखने के लिए रियो डि जेनेरियो चली गई थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने फोन पर दोनों नेताओं के बीच हुई इस बातचीत को बेहद उपयोगी करार दिया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर बात की। मोदी से भारत आने का न्योता पाने वाली मर्केल ने भी 2015 में जर्मनी आने का निमंत्रण दिया।
अगले साल भारत में होगा इबसा सम्मेलन
भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इबसा) का सम्मेलन अगले साल नई दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति की बुधवार हुई मुलाकात के दौरान यह फैसला हुआ।
विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) दिनकर खुल्लर ने बताया कि सम्मेलन की तारीख बाद में तय की जाएगी। साथ ही इंडिया अफ्रीका फोरम की बैठक दिसंबर में दिल्ली में आयोजित कराने का फैसला भी हुआ है। प्रधानमंत्री ने ब्राजीलिया में भारतीय दूतावास की नई इमारत का उद्घाटन भी किया। इसके बाद वह यहां कार्यरत स्टाफ और उनके परिजनों से भी मिले।
बैठक के दौरान जुमा ने दीर्घकालीन द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया। जुमा ने मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई भी दी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए राजी हुए। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ द्वारा ब्रिक्स और दक्षिण अमेरिकी नेताओं की बैठक में मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डोनल्ड रेमोटार, पेरू के ओलांटा हुमाला और सूरीनाम के डेजी बौटर्स से मुलाकात की। इन राष्ट्रों में भारतीय समुदाय खासी तदाद में है।
Comments are closed.