आर्थिक समृद्धि का रास्ता निकालेंगे ब्रिक्स देश

फोर्तालेजा। ब्रिक्स देश बीमा जैसे सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करेंगे। वित्तीय एकीकरण, बुनियादी ढांचे से जुड़ाव और जनता के बीच संपर्क सुलभ कराएंगे। ब्राजील के फोर्तालेजा शहर में छठे शिखर सम्मेलन के अंत में ब्रिक्स के नेताओं ने आपसी फायदे के लिए एक नए नजरिये के साथ साझेदारी बढ़ाने और दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ आदान-प्रदान का संकल्प लिया। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका [ब्रिक्स] के नेताओं ने बुधवार देर रात दो दिनी सम्मेलन के बाद ‘फोर्तालेजा घोषणापत्र’ भी जारी किया।

घोषणापत्र में कहा गया है, ‘ब्रिक्स और दक्षिण अमेरिकी देशों के बीच मजबूत संवाद एक वैश्वीकरण के इस युग में शांति, सुरक्षा, सतत आर्थिक व सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है।’

समृद्धि के 23 सूत्रइस मौके पर एक 23 सूत्री कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। इसे ‘फोर्तालेजा एक्शन प्लान’ नाम दिया गया। इसमें सामूहिक विकास के लिए आर्थिक, विदेश और सुरक्षा नीति पर संवाद शामिल है।

बड़ी चुनौतियांब्रिक्स का छठा शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हुआ जब पूरी दुनिया वित्तीय संकट, राजनीतिक अस्थिरता व टकराव, गैर पारंपरिक खतरों और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से गुजर रही है। इन सबके बीच मजबूत आर्थिक सुधार की चुनौती से निपटने के तरीके तलाशे जा रहे हैं। नेताओं की तरफ से घोषणा की गई, ‘हम वित्तीय स्थिरता हासिल करने, सतत, मजबूत व समावेशी आर्थिक विकास का समर्थन करने और गुणवत्तापूर्ण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आपस में तथा वैश्विक समुदाय के साथ लगातार काम करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’

ब्रिक्स बैंक से मदद मिलेगीब्रिक्स और अन्य उभरते देशों के समक्ष खड़ी वित्तीय तंगी के बीच नए विकास बैंक [ब्रिक्स बैंक] की स्थापना से इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। नेताओं ने कहा, ‘अच्छे बैंकिंग सिद्धांतों पर आधारित ब्रिक्स बैंक हमारे बीच सहयोग बढ़ाएगा और वैश्विक विकास के लिए बहुपक्षीय एवं क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों के प्रयास में मददगार साबित होगा।’

सहयोग के नए क्षेत्रों पर कहा गया कि ब्रिक्स देशों में बीमा और पुनर्बीमा बाजार की पर्याप्त संभावना है। अपने-अपने देशों के अधिकारियों को इस संबंध में सहयोग के क्षेत्र तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। देते हैं। इस मौके पर ‘ब्रिक्स इनफॉर्मेशन शेय¨रग एंड एक्सचेंज प्लेटफॉर्म’ की स्थापना की भी घोषणा हुई। यह प्लेटफॉर्म कारोबार और निवेश सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।

You might also like

Comments are closed.