मोदी और रोसेफ ने की सुरक्षा परिषद में सुधार की वकालत

ब्राजीलिया। भारत और ब्राजील ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की वकालत की है। साथ ही दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई है। बुधवार को ब्राजील की राजधानी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेहमान देश की राष्ट्रपति डेल्मा रोसेफ की मुलाकात के दौरान पर्यावरण सुरक्षा व अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

जी-4 देशों के नेता होने के नाते मोदी और रोसेफ ने सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के सुधारों पर तत्काल प्रगति की वकालत की। मोदी-रोसेफ मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने व्यापार व निवेश बढ़ाने पर सहमति जताकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती दी। ब्राजील ने बैठक और नाश्ते से पहले राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री को पूर्ण सैन्य सम्मान दिया, जबकि नरेंद्र मोदी यहां द्विपक्षीय यात्रा पर नहीं हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता कृषि व पशुपालन विज्ञान, पारंपरिक व अक्षय ऊर्जा, अंतरिक्ष शोध व क्रियान्वयन, रक्षा, साइबर सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। साथ ही मोदी और रोसेफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच और जी20 जैसे समूहों में सहयोग बढ़ाने पर भी हामी भरी है। पिछले साल तक दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 9.4 अरब डॉलर था। इसमें भारत की हिस्सेदारी ज्यादा रही थी। वर्ष 2007 से 2013 के बीच भारतीय कंपनियों ने ब्राजील में 0.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया था।

मोदी ने फीफा व‌र्ल्ड कप और ब्रिक्स सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए रोसेफ व अन्य लोगों को बधाई दी। मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को ऐतिहासिक आयोजन करार दिया। उन्होंने ब्राजील को भारत के लिए अहम वैश्विक साझेदार बताया। रोसेफ ने मोदी को लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी। साथ ही देश को प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में सफलता हासिल करने की शुभकामना दी। बाद में प्रधानमंत्री ने दक्षिण अमेरिकी नेताओं के साथ ब्रिक्स सम्मेलन की कार्यशाला और भोज में शिरकत की।

You might also like

Comments are closed.