हांगकांग जा रही विमान में दुर्घटना, 25 घायल

हांगकांग। दक्षिण अफ्रीका से हांगकांग जा रही विमान में अचानक हलचल हो जाने से 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस अधिकारी की माने तो वायुमंडलीय विक्षोभ से टकराने की वजह से विमान में हलचल हुई। हादसे में घायल लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज दक्षिणी चीन सिटी के अस्पताल में किया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक एंबुलेंस के जरिए हांगकांग एयरपोर्ट से यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंड हुआ यह विमान साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से उड़ान भर कर हांगकांग के लिए रवाना हुआ था। हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे उन्हें विमान की ओर से एक सूचना मिली। विमान का पायलट इमरजेंसी सेवा से मदद की मांग कर विमान को लैंड करने की अनुमति मांग रहा था। जबकि इस विमान के लैंडिंग का वक्त 12.30 बजे था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इमरजेंसी सेवा के तहत विमान को उतरने की इजाजत दी गई और फिर हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों में 12 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। इनमें से दो पुरुषों की हालत काफी गंभीर है।

हादसे के बाद साउथ अफ्रीकन एयरवेज की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से ये बात सामने आई है कि ये चार इंजन वाला एयरबस ए 340-300 था। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकन एयरवेज एक बड़ी विमानन कंपनी है जो काफी समय से यात्रियों को अपनी सेवाएं देती आ रही है।

You might also like

Comments are closed.