मलाला नाइजीरिया में, अगवा लड़कियों को रिहा करने की मांग

अबुजा। पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने नाइजीरिया जाकर अगवा स्कूली छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात की है। मलाला ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि वह इन लड़कियों को रिहा कराने में पूरी मदद करेंगी। कुख्यात आतंकी संगठन बोको हराम ने गत अप्रैल में करीब 200 छात्राओं को चिबोक शहर के एक स्कूल से अगवा कर लिया था।

सोमवार को 17 साल की हो रही मलाला ने यहां कहा, मैं इन लड़कियों को अपनी बहन के तौर पर देखती हूं। मैं इनके रिहा होने तक आवाज उठाती रहूंगी। मैं अभिभावकों का दर्द महसूस कर सकती हूं। इन लड़कियों के मां-बाप जानते हैं कि उनकी बेटियां गंभीर खतरे में हैं। मैं अपने जन्मदिन पर यही प्रार्थना करूंगी कि ये सभी सकुशल घर वापस आ जाएं। मलाला यहां नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन से भी मिलेंगी।

You might also like

Comments are closed.