इजराइल किसी भी अंतरर्राष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेगा: बेंजामिन
जेरुसलम। गाजा पट्टी पर हवाई हमले को लेकर दुनियाभर से मिल रही प्रतिक्रियाओं के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा है कि इजराइल किसी भी अंतरर्राष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेगा और वह अपने सभी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए हमास को हरसंभव जबाव देगा।
बेंजामिन नेतन्याहू ने यह प्रतिक्रिया उस वक्त दी है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें फोन कर हमास के साथ युद्धविराम करने की पेशकश करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर संकट के आगे और बढ़ने का खतरा रहेगा। हालांकि बेंजामिन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इजराइल किसी भी अंतरर्राष्ट्रीय दबाव के आगे नही झुकेगा। ओबामा ने इजराइली प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार के लिए हर तरह की मदद करेगा। साथ ही वह हमास के साथ युद्धविराम के प्रयासों में मध्यस्थ की भूमिका निभायेगा।
गाजा पट्टी पर आज इजराइली हवाई हमलों में 13 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है जबकि हिंसा के पांचवे दिन मृतकों की संख्या 105 तक पहुंच गई है।
Comments are closed.