एमएच17 में मारे गए सभी यात्रियों की नागरिकता की पुष्टि

कुआलालंपुर। मलेशिया एयरलाइंस (एमएएस) ने शनिवार को यूक्रेन में हादसे का शिकार हुए एमएच17 विमान के सभी 298 यात्रियों की पहचान करते हुए उनकी नागरिकता की पुष्टि कर दी है। एमएएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की पहचान हॉलैंड के 192 (एक व्यक्ति के पास नीदरलैंड्स और अमरीकी नागरिकता है), मलेशिया के 44 (15 चालक दल के सदस्य और दो शिशु), ऑस्ट्रेलिया के 27, इंडोनेशिया के12 (एक शिशु), ब्रिटेन के 10 (एक को ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता प्राप्त है), जर्मनी के चार, बेल्जियम के चार, फिलीपींस के तीन, कनाडा और न्यूजीलैंड के एक-एक नागरिक के रूप में हुई है। एक साल के अंदर मलेशिया एयरलाइंस के साथ हुआ यह दूसरा हादसा है। इससे पहले एमएच 370 विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जाने के दौरान लापता हो गया था और अब तक इस विमान का पता नहीं चल पाया है।

You might also like

Comments are closed.