लापता बच्चे के परिवार की उम्मीद टूटी, कैलगरी में दुख की लहर

कैलगरी : कैलगरी वासियों के दिल उस समय दुख व अफसोस से भर गए जब पुलिस ने कहा कि लापता कैलगरी परिवार के मामले की जांच अब कत्ल के रूप में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 5 वर्षीय नाथन ओब्रायन अपने दादा एलविन व दादी कैथरिन लिकनेम के साथ 30 जून से लापता है। इस संबंधी पुलिस ने एंबर अलर्ट जारी किया। एक संदिग्ध व्यक्ति डगलस गारलैंड को भी ग्रिफ्तार किया गया, परंतुअ अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को पुलिस ने घोषणा की कि वह इस मामले में गारलैंड पर कत्ल का दोष लगाएगी तथा उनको शक है कि लापता तीनों व्यक्तियों को मार दिया गया है।
कैलगरी के मेयर नहीद नैनसी ने इस मामले में दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस बारे में जान कर वह बहुत दुखी हैं।
कैनेडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हारपर ने भी इस घटना पर दुख का प्रगटावा किया है। लोगों ने पार्कहिल स्थित लिकनेस के घर के बाहर लापता नाथन व उसके दादा-दादी को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि कत्ल के दोषी लगाने जाने के बाद नाथन के परिवार की अंतिम उम्मीद भी खत्म हो गई है, पर उनके पास कोई ओर रास्ता नहीं है। दूसरी तरफ इस मामले में गिरफतार गारलैंड जो कि लापता परिवार का ही रिश्तेदार है, इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, जिस कारण अभी तक यह केस उलझा हुआ है।

You might also like

Comments are closed.