पत्नी को घायल करने के आरोप में कैनेडा में पंजाबी ग्रिफ्तार

वैनकुवर : कैनेडा वासी पंजाबी भाईचारे में उस समय शर्मसार स्थिति पैदा हो गई, जब 66 वर्षीय पंजाबी बलदेव सिंह कलसी को अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हत्या के मामले के लिए नियुक्त जांच टीम की प्रवक्ता सारजैंट जैनीफर पाड अनुसार घायल महिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में है तथा उसको दवाईयों व मशीनों के सहारे जीवित रखा हुआ है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ब्रुक साईड सिख टैंपल सरी के प्रधान के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय रामगढिय़ा सोसायटी का नेता भी माना जाता है। घरेलू हिंसा की उक्त वारदात कलसी परिवार के घर में कलोवरडेल स्थित 194 स्ट्रीट व 32 एवीन्यू में घटित हुई। रविवार को ही पुलिस ने वारदात के बाद घर को जांच घेरे में ले लिया तथा घायल औरत निर्मल कौर कलसी को ऐयर एम्बुलैंस द्वारा अस्पताल में पहुंचाया गया। उधर बलदेव कलसी को आज बी.सी. क्षेत्रीय अदालत में पेश किया जाएगा। ब्रुक साईड सिख टैंपल व अन्य नेताओं ने घरेलू हिंसा की घटना पर दुख प्रगट किया है। सोसायटी के एक नेता सुरिंद्र सिंह जब्बल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को दीवान के दौरान बलदेव सिंह कलसी ने घरेलू मजबूरियों के कारण ना पहुंचने का कारण बताया था, परंतु उक्त वारदात बारे उन्हें बाद में पता चला।

You might also like

Comments are closed.