लंदन, ओंटारियो के पूर्व मेयर को 4 माह की घर में नजरबंदी की सजा

लिबरल सरकार के पूर्व मंत्री जोअ फोन्टाना को अदालत ने सरकार से धोखा करने के दोषों में चार माह की घर में नजरबंद रहने की सजा सुनाई है पर वे जेल की सजा से बच गए हैं और इस केस से उनकी सियासी जिन्दगी तबाह हो गई है।
फोन्टाना ने दोष साबित होने के बाद पिछले माह ही लंदन के मेयर के पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते समय उन्होंने यह ऐलान किया था कि वे दोबारा कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। सजा सुनाने वाले जज ने फोन्टाना के इस कार्य को लगभग बच्चों जैसी धोखाधड़ी के बराबर का दर्जा दिया है। इससे फोन्टाना की पिछले तीन दशकों की राजनैतिक इज्जत मिट्टी में मिल गई है। शहरी सियासत के अलावा वे एक बार फैडरल सरकार में लेबर एवं हाउसिंग मंत्री भी रह चुके हैं। सजा सुनने के बाद फोन्टाना आंसू बहाते हुए अदालत से बाहर आए। इस समय कैमरों से बचते उन्होंने कहा कि अब वे इस लगे दाग के साथ ही बाकी की जिन्दगी बिताएंगे। उच्च अदालत के जज बरूस थॉम्स ने कहा कि फोन्टाना की अपना अच्छा वेतन, भत्ते एवं कार्यलय बजट होने के बावजूद भी निजी लाभ के लिए 1700 डॉलर का धोखा किया है।
जज का कहना था कि यह कारण हैरान करने वाला है। यह सब फोन्टाना के लिए आसान था शायद इसी लिए उन्होंने ऐसा किया है। इसके पीछे लालच को कारण बताने से फोन्टाना के वकील सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह पागलपन ही था। वकील ने यह भी बताया कि फोन्टाना इस फैसले के विरुध अपील नहीं करेंगे।

You might also like

Comments are closed.