सरकार विदेशी कार्यवाहक वर्कर प्रोग्राम में विशेष छूट देने के लिए तैयार : जैसन कैनी

कैलगरी: संघीय सरकार कार्यवाहक वर्कर प्रोग्राम (टी.एफ. डब्ल्यू.पी.) में किए गए बदलाव में विशेष छूट देने के लिए तैयार है और इस संबंधी सभी राज्यों को जानकारी दे दी गई है। यह जानकारी रोजगार मंत्री जैसन कैनी ने यहां जारी एक बयान में दी है। कैनी ने राज्यों के रोजगार मंत्रियों के साथ बीते दिनीं मीटिंग की जिसमें कार्यवाहक विदेशी वर्कर प्रोग्राम के बारे में विचार किए गए। इस साल जून महीने में कैनी ने कार्यवाहक विदेशी वर्कर प्रोग्राम संबंधी नियमों में कुछ बदलाव करते हुए नियमों को सख्त बनाया था। उनके द्वारा किए गए बदलाव का मकसद उन कंपनियों की मनमानी को रोकना था जो कनाडा के लोगों को काम देने की बजाय विदेशी वर्करों को कम वेतन पर काम पर रख लेती थीं। मीटिंग में कैनी ने राज्यों को विश्वास दिलाया कि सरकार की नई नीति लचकदार होगी। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र रोजगार के लक्ष्य के नजदीक हैं, उनमें ढील दी जा सकती है। मीटिंग में कैनी ने स्पष्ट किया कि कार्यवाहक विदेशी वर्कर प्रोग्राम में छूट देने के बावजूद इस प्रोग्राम का लक्ष्य पूरा करने में कोई ढील नहीं आने दी जाएगी।

You might also like

Comments are closed.