मेरे कहने का गलत अर्थ निकाला गया, पार्टी हित में दिया था बयान: बरार
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो वर्ष की छुट्टी लेकर चले जाने के बयान के बाद निशाने पर आए कांग्रेस कार्यसमिति के पूर्व सदस्य जगमीत सिंह बरार अब अपने बयान से पलट गए हैं। बरार ने कहा है कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने केवल पार्टी के हित में अपनी बात कही थी। इसका अर्थ वह नहीं था जो निकाला गया है।
गौरतलब है कि पंजाब से सांसद रह चुके बरार ने कल सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दो साल की छुट्टी ले लेने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के मद्देनजर अगर दोनों छुट्टी ले लेते हैं तो कोई बुराई नहीं है। हालांकि उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी को सामूहिक तौर पर स्वीकार करने की बात भी कही थी।
बरार के मुताबिक कांग्रेस के सभी महासचिवों को भी इस्तीफा दे देना चाहिए और पार्टी की कमान नए नेताओं के हाथों में सौंप देनी चाहिए। इस पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बरार कांग्रेसी होने के नाते यह सब कह रहे हैं। उन्होंने पार्टी के लिए वर्षो तक काम किया है। उन्हें विश्वास है कि सोनिया और राहुल थोड़े समय के आराम के बाद वापसी कर सकते हैं। इस बीच पार्टी की कमान कुछ नेताओं को दी जा सकती है। बरार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की है। सिर्फ सोनिया और राहुल को ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
Comments are closed.