प्रणब मुखर्जी ने कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं को दी बधाई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ग्लासगो में चल रहे 20वें कॉमनवेल्थ खेल में पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। मुखर्जी ने मेडल विजेता योगेश्वर दत्त, बबिता कुमारी, विकास गौड़ा, गीतिका जाखर, दीपा करमाकर और पवन कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन करने और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।
उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आपका प्रदर्शन इस बात का उदाहरण है कि इंसान कड़ी मेहनत और लगन के बल पर कुछ भी हासिल कर सकता है। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आप लोगों ने सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
गौरतलब है कि योगेश्वर दत्त [पुरुष वर्ग के 65 किग्रा के फ्रीस्टाइल में], बबिता कुमारी [महिला वर्ग के 55 किग्रा के फ्रीस्टाइल में] ने गोल्ड मेडल, गीतिका जाखर [महिला वर्ग के 63 किग्रा के फ्रीस्टाइल में] ने सिल्वर मेडल और पवन कुमार [पुरुष वर्ग के 86 के फ्रीस्टाइल में] ने कांस्य पदक जीता है। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता। युवा जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने भी इतिहास रचते हुए वॉल्ट स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया।
Comments are closed.