हेराल्ड मामले में बढ़ीं सोनिया-राहुल की मुश्किलें

635600__47299-rahul-sonia-500नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट के समन का सामना कर रहे इन नेताओं पर सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों को सत्यापित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। अगर जांच में ‘फेमा’ के उल्लंघन की शिकायत सही पाई गई तो केस दर्ज किया जाएगा। इस मामले को लेकर आयकर विभाग पहले ही कांग्रेस को नोटिस भेज चुका है।

पटियाला हाउस कोर्ट से जारी समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची कांग्रेस को राहत नहीं मिली। पटियाला हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पार्टी को स्टे नही मिल सका। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया है। कोर्ट ने याचिका पर सुब्रमण्यम स्वामी से जवाब मांगा है। पटियाला कोर्ट ने सोनिया और राहुल को इस मामले में 7 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने राहुल सोनिया के अलावा यंग इंडियन के अन्य निदेशकों मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडीज, पूर्व पत्रकार सुमन दुबे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा को भी समन जारी किया है। याची सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगया था कि इन लोगों ने ‘यंग इंडियन’ नाम से कंपनी बनाकर फर्जीबाड़े के जरिए नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व रखने वाली कंपनी एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। स्वामी ने जुलाई की शुरुआत में ही प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को मामले से जुड़े दस्तावेज व पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले की प्रति सौंपकर नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कराने की अपील की थी। इन आरोपों के जवाब में सोनिया गांधी ने कहा था, ‘यह बदले की भावना से किया जा रहा है। ऐसी कार्रवाइयों से कांग्रेस को सत्ता में जल्दी लौटने में मदद मिलेगी।’

कांग्रेस पर मनी लांड्रिंग का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने 26 फरवरी, 2011 को नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड की 90 करोड़ की देनदारियां लोन के जरिए अपने जिम्मे ले ली थीं। इसके बाद पार्टी ने पांच लाख रुपये की पूंजी से यंग इंडियन कंपनी का गठन किया, जिसमें 76 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल व सोनिया ने अपने पास रखी। इसके बाद एसोसिएट्स जर्नल्स के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर यंग इंडियन को दे दिए गए। बदले में यंग इंडियन को कांग्रेस का लोन चुकाना था। इस तरह 9 करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को एसोसिएट्स जर्नल्स के 99 प्रतिशत शेयर हासिल हो गए। बाद में कांग्रेस ने लोन की रकम माफ भी कर दी। इस तरह यंग इंडियन को एसोसिएट्स जर्नल्स का स्वामित्व मुफ्त में मिल गया। स्वामी ने इस 90 करोड़ रुपये को लेकर मनी लांड्रिग का आरोप लगाया है।

‘मामला कोर्ट में है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी।’

-सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

‘कोर्ट ने मुझे मामले पर बहस के लिए नोटिस भेजा है। अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी, स्टे नहीं दिया गया है।’

-सुब्रमण्यन स्वामी, भाजपा नेता

You might also like

Comments are closed.