‘किक’ ने कमाए 183 करोड़, टूटने वाला है सलमान का ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का दूसरे हफ्ते में भी जलवा बरकरार है। 10.62 करोड़ के कारोबार के साथ शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 183.93 करोड़ रुपए हो गया।
किक के 9 दिन के कलेक्शन के बाद यह तय हो गया है कि सलमान इस फिल्म के जरिए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अभी तक सलमान की फिल्म के तौर पर सबसे ज्यादा कारोबार का रिकॉर्ड 198 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म एक था टाइगर के नाम पर है। लेकिन अगले दो या तीन दिन में किक सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
17 करोड़ और कमाकर किक सलमान की वो पहली फिल्म बन जाएगी, जो 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी। 200 करोड़ क्लब में अभी तक तीन ही फिल्में हैं-धूम 3, कृष 3 और चेन्नई एक्सप्रेस।
Comments are closed.