‘आप’ के डर से दिल्ली में चुनाव नहीं करा रही भाजपा: केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को रैली का संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी [आप] के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ‘आप’ के डर से दिल्ली विधान सभा चुनाव नहीं होने दे रही है जबकि यहां का हर आदमी चुनाव चाहता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा ने दिल्ली में एक सर्वे कराया था जिससे उन्हें पता चला कि यदि अभी दिल्ली विधान सभा चुनाव कराया गया तो ‘आप’ को पूर्ण बहुमत मिलेगा। इसके बाद से भाजपा चुनाव से भागने लगी है तथा अपना हर काम ले. गवर्नर के द्वारा करा ले रही है। ‘आप’ जंतर-मंतर पर होने वाली इस रैली की तैयारी काफी दिनों से कर रही थी। इस रैली के पीछे सबसे बड़ा मकसद दिल्ली विधानसभा को भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग करना है। आप प्रवक्ता आशुतोष ने आरोप लगाया है कि जोड़-तोड़ की राजनीति करने वाली भाजपा अब दिल्ली में दोबारा चुनाव करवाने से बच रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो वह चुनाव का ऐलान करवाने में मदद करे और उसके बाद यदि सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती है तो खुशी से सरकार बनाए। गौरतलब है कि इस तरह के आरोप खुद केजरीवाल पहले भी लगा चुके हैं। पिछले सप्ताह ऑटो चालकों की रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं बल्कि पुलिस का शासन है। महज 49 दिनों तक दिल्ली के सीएम पद पर रहने वाले केजरीवाल का कहना था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी काम किया था। इस दौरान दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया था, लेकिन उनके हटने के बाद एक बार फिर से भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।
Comments are closed.