27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे मोदी
संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं। ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया भर के लिए नीति बनाने वाले संस्थान में लगभग 200 देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों के बीच अपने विचार रखेंगे।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 69वें अधिवेशन में चर्चा के लिए भारत सरकार को 27 सितंबर में सुबह का समय दिया गया है। 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन को विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री संबोधित करते हैं। परंपरा के अनुसार इस अधिवेशन को सबसे पहले ब्राजील के वक्ता संबोधित करेंगे, फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मौका दिया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलेंगे। मोदी की अगले महीने होने वाली इस यात्रा पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस यात्रा के दौरान मोदी न सिर्फ वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे, बल्कि संयुक्त राष्ट्र में द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह ओबामा से भी मुलाकात करेंगे।
मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के बाद वर्ष 2005 में अमेरिका द्वारा उन्हें वीजा देने से इनकार किए जाने के बाद यह ऐसा निमंत्रण है, जो उच्चतम स्तर से आया है। संयुक्त राष्ट्र की चर्चा से इतर कई उच्चस्तरीय बैठकें भी होनी हैं, जहां वैश्विक नेता एक ही समय पर एक ही शहर में होने का लाभ उठाएंगे और अपने वैश्विक समकक्षों के साथ चर्चा करेंगे।
Comments are closed.